Wed, Dec 31, 2025

जबलपुर : हॉस्पिटल में अग्निकांड की होगी जांच, राज्य शासन नें जारी किए आदेश

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
जबलपुर : हॉस्पिटल में अग्निकांड की होगी जांच, राज्य शासन नें जारी किए आदेश

जबलपुर, संदीप कुमार।  मध्यप्रदेश के जबलपुर में निजी अस्पताल में हुए अग्निहादसे पर जांच के आदेश दिए गए है। राज्य शासन ने न्यू लाईफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आज हुई अग्निदुर्घटना की जांच के यह आदेश दिए हैं। राज्य शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अग्नि दुर्घटना की जाँच संभागायुक्त जबलपुर बी चंद्रशेखर की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यों की समिति करेगी।संयुक्त संचालक स्वास्थ्य जबलपुर डॉ संजय मिश्रा, सयुंक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश जबलपुर आर के सिंह एवं अधीक्षण यंत्री विद्युत सुरक्षा जबलपुर अरविंद बोहरे को जाँच समिति का सदस्य बनाया गया है।

यह भी पढ़ें… शहडोल : माँ का शव बाइक से ले जाने का मामला, कमिश्नर हेल्थ, कलेक्टर, अधीक्षक और सीएमएचओ को नोटिस

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आदेश में जाँच के बिंदु भी तय कर दिये हैं। इन बिंदुओं में अग्नि दुर्घटना के कारण, अस्पताल में फायर सेफ्टी और इलेक्ट्रिकल सेफ्टी से सबंधित अनुमतियाँ एवं व्यवस्थाएं, नगर पालिका अधिनियम के प्रावधान अनुसार भवन अनुज्ञा सबंधी अनुमतियां एवं उनका क्रियान्वयन तथा मध्यप्रदेश उपचर्यगृह एवं रुजोपचार सबंधी स्थापनाएं रजिस्ट्रीकरण एवं अनुज्ञापन अधिनियम 1973 के अंतर्गत अस्पताल के रजिस्ट्रेशन की वैधानिक स्थिति शामिल है। इसके अलावा समिति आवश्यक समझेगी तो अन्य बिंदुओं को भी जाँच में शामिल किया जा सकेगा । समिति जाँच अपना प्रतिवेदन एक माह की अवधि में राज्य शासन को प्रस्तुत करेगी।