Sun, Dec 28, 2025

Jabalpur Transfer: 15 थाना प्रभारियों के तबादलें, यहां देखें लिस्ट

Published:
Jabalpur Transfer: 15 थाना प्रभारियों के तबादलें, यहां देखें लिस्ट

जबलपुर। संदीप कुमार।

जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने एक दर्जन से ज्यादा थाने के प्रभारियों में फेरबदल किया है। 15 थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया ।कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मालवीय को हटाकर रांझी भेजा गया है। माढ़ोताल थाना प्रभारी अनिल गुप्ता को कोतवाली का प्रभार मिला है।राकेश तिवारी को ग्वारीघाट से हटा कर गढ़ा थाना भेजा गया है। रीना पांडे तिलवाराघाट थाना से माढ़ोताल थाना  पहुँची। उमाशंकर सोनी विजयनगर थाना से  अपराध थाना और उप निरीक्षक मोहम्मद समीर मंझौली से बेलबाग पहुंच गए है।