जबलपुर : कबाड़ी के यहाँ दबिश देने पहुंची पुलिस जब नज़ारा देखकर हो गई हैरान

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में पुलिस जब सूचना मिलने पर कबाड़ी के ठिकाने पर छापा मारने पहुंची तो खुद हैरान रह गई, यहाँ बड़ी संख्या में चोरी के वाहनों को काटा जा रहा था, शहर की बेलबाग पुलिस को  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की गुंरदी बाजार में नौशाद अली अपने कबाड खाने में कुछ वाहन छिपाकर काट रहा है सम्भवतः वाहन चोरी के है। जिसके बाद कबाड़ी नौशाद अली के ठिकाने पर पुलिस पहुंची, आपराधिक प्रवृत्ति के  नौशाद अली के कबाड़खाने का नज़ारा देखकर पुलिस भी हैरान रह गई यहाँ बिना नंबर की गाड़ियां काटी जा रही थी।

यह भी पढ़ें… सिंगल लोगों के लिए भी ‘रोमांटिक’ हो सकता है मानसून, मानसून ब्लूज से बचने के लिए सिंगल्स करें ये काम

वही कबाड़खाने में पुरानी मॉडल की सिल्वर रंग की एक्टिवा होण्डा एवं ग्रे कलर के पुराने मॉेडल की स्कूटर को काटा जा रहा था, बेलबाग पुलिस ने जब वाहनों के संबंध मे पूछतांछ कर दस्तावेज मांगे गये तो कबाड़ी इन गाड़ियों के पेपर भी नहीं दे पाया,  एक्टिवा वाहन एवं स्कूटर चोरी का होने के संदेह पर जप्त करते हुये नौशाद अली के विरूद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ./ 379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी नौशाद अली पिता सज्जाद अली उम्र 46 वर्ष निवासी आठनल छोटी ओमती थाना बेलबाग को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। नौशाद कबाड़ी के कबाड़खाने में क्राईम ब्रांच एवं बेलबाग पुलिस द्वारा दबिश देते हुये कटे हुये 5 इंजन एवं 15 चेचिस के साथ रंगे हाथ नौशाद अली को पकड़ा गया था।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur