जबलपुर : पत्नी पीड़ित युवक ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार, जानें क्या है मामला

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) पुलिस से एक पत्नी पीड़ित युवक ने मदद की गुहार लगाई है, युवक ने अपनी समस्या से पुलिस को अवगत करवाया साथ ही उसने कहा है कि पुलिस मेरी मदद करें नहीं तो मेरी पत्नी मुझे किसी भी मामले में फंसा कर जेल भिजवा देगी, इतना ही नहीं युवक ने कहा है कि जेल में भी उसकी जेलर से अच्छी खासी सेटिंग है।

यह भी पढ़े…“बच्चन पांडे ” का नया पोस्टर हुआ रिलीज , रौद्र रूप में नजर आये अक्षय कुमार

जबलपुर : पत्नी पीड़ित युवक ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार, जानें क्या है मामला

दरअसल पीड़ित युवक की पत्नी सिहोरा जेल में जेल प्रहरी के पद पर पदस्थ है जिसके चलते आए दिन युवक को वह धमकी देती है, पीड़ित युवक का नाम सचिन सिंह ठाकुर है जो कि जबलपुर (Jabalpur) का रहने वाला है 2017 में पूनम सिंह से उसका विवाह हुआ था, शादी के 2 माह बाद ही जेल विभाग में पूनम की नौकरी लग गई, सचिन सिंह ने बताया कि विवाह के बाद से ही पत्नी लगातार परेशान कर रही थी इतना ही नहीं जेल प्रहरी होने के चलते धमकी भी दे रही थी कि अगर मुझे किसी भी तरह से परेशानी आई तो पूरे परिवार को फंसा दूंगी, युवक ने बताया कि कल सीहोर थाना में जाकर जेल प्रहरी पत्नी पूनम सिंह ने शिकायत की थी जहाँ उन्हें बुलाया भी गया था,पर पुलिस ने उनकी बाते न सुनते हुए एक तरफा कार्यवाही कर रही है पीड़ित पति ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News