जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) में लॉकडाउन (lockdown) के बाद धीरे-धीरे अनलॉक (unlock) होता शहर सोमवार यानी 14 जून से पूरी तरह अनलॉक रहेगा। क्राइसिस मैनेजमेंट (Crisis Management) के साथ हुई बैठक के बाद आज यह निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें…रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय को बताया था जिन्ना का अंश, अब पीसी शर्मा ने दिया जवाब, कही ये बात
कल से शहर के बाजार और दुकान पूरी तरह शाम 7:00 बजे तक खुले रहेंगे। बीते दिनों अनलॉक के चलते लेफ्ट-राइट पैटर्न पर जिला प्रशासन ने बाजार खोलने की अनुमति प्रदान की थी। लेकिन हालात काबू पाते ही अब शहर को पूरी तरह से अनलॉक किया जा रहा है। साथ ही जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइन भी जारी की है। जिसमें व्यापारी अपनी दुकान में काम करने वालों सहित स्वयं ही वैक्सीनेशन करवाएं। इसके लिए बाजारों में वैक्सीनेशन केंद्र भी शुरू किए जा रहे हैं। अनलॉक के साथ ही राज्य शासन के तरफ से जारी आदेश में वह चीजें नहीं खोली जाएंगी जहां ज्यादा भीड़ भाड़ या व्यक्ति से सीधा संपर्क होता है। इनमें मॉल, सिनेमाघर, जिम आदि में आगामी आदेश तक ताला बन्द रहेगा।