जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर के रांझी थाने में पदस्थ एएसआई मनोज गोस्वामी पर एक महिला ने बेहद ही गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि एएसआई अपनी वर्दी का रौब दिखाकर उससे अश्लील बाते करते है, इसके साथ ही महिला को दवाब बनाकर कही भी बुलाते हैं। महिला शादीशुदा है, महिला का कहना है कि जब उसने एएसआई की बातें मानने से इंकार कर दिया तो मनोज गोस्वामी ने उसके पति को थाने में ले जाकर उसके साथ मारपीट कर दी। महिला ने इस बात की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की है। महिला का कहना है कि एएसआई ने उसके पति को झूठे मामलें में फँसाने की धमकी भी दी है।
यह भी पढ़ें… मध्यप्रदेश : कृषि मंत्री ने किया ट्वीट, किसानों के खिले चेहरे
महिला ने एएसआई से अपनी और पूरे परिवार की जान को खतरा बताया है, हालांकि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महिला की मौखिक शिकायत प्राप्त होने की बात कही जा रही है, फिलहाल जिस एएसआई पर आरोप लगे है उसने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है। वही पुलिस अधिकारी इस मामलें में लिखित शिकायत प्राप्त होने पर जांच का आश्वासन दे रहे है।