Tue, Dec 30, 2025

पूर्व वित्त मंत्री के घर पहुंचे जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज, तरूण भनोत बोले – मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूँ

Written by:Amit Sengar
Published:
पूर्व वित्त मंत्री के घर पहुंचे जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज, तरूण भनोत बोले – मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूँ

Jabalpur News : मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री तरूण भनोत के घर पर विजयदशमी के दिन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज पहुंचे, इस दौरान पूरे परिवार को उन्होंने आशीर्वाद दिया।

भाजपा की मानसिकता है दूषित

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए बहुत ही सौभाग्यशाली है कि शंकराचार्य जी हमारे निवास स्थान पर पहुंचे हुए थे। इस दौरान पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर करने पर कहा कि निशा को मामले में सरकार ने षडयंत्र की राजनीति की है। सरकार चाहती तो पहले ही निशा का इस्तीफा कबूल कर सकती थी लेकिन जब कांग्रेस ने बैतूल की सीट से अपना प्रत्याशी जैसे ही घोषित किया तो सरकार ने निशा का इस्तीफा कबूल कर लिया। सरकार की यह पूरी कारिस्तानी बताती है कि भाजपा की मानसिकता दूषित है।

तरुण भनोट ने यह भी कहा कि निशा बांगरे पर कांग्रेस नेतृत्व जल्द ही सही फैसला लेगा। वहीं बीते दिनों जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के संभागीय कार्यालय में हुए विवाद पर भी पूर्व वित्त मंत्री ने तंज कसा है। जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा ही अनुशासन की बात करती है लेकिन बीते दिनों जिस तरह से एक केंद्रीय मंत्री के सामने ही कार्यालय में हंगामा हुआ और उनके गनमैन को पीटा गया इसे समझा जा सकता है कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट