जबलपुर,संदीप कुमार। ओमती थाना पुलिस ने जिला मूख्य चिकित्सा अधिकारी के आवेदन पर फर्जी तरीक़े से नोकारी कर रहे चार लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। थाना ओमती में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी (Chief Medical and Health Officer) जबलपुर कार्यालय से प्रस्तुत प्रतिवेदन के बाद ये कार्यवाही की गई है।
लैब टेक्नीशियन के पद पर कर रहे थे फर्जी डिग्री से काम
जानकारी के मुताबिक क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें जबलपुर (Jabalpur) के आदेश दिनांक 24-01-2011 के द्वारा लैब टैक्नीशियन (Lab Technician) के पद पर नियुक्ति की गयी थी जिसमे की अम्यार्थी साधना मर्सकोले, अरविंद कुमार रजक, कढोरीलाल एवं संदीप कुमार बर्मन के द्वारा नियुक्ती के समय मे जो हाईस्कूल/हायरसेण्डरी सर्टिफिकेट का मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education Bhopal) से जो मार्कसीट प्रस्तुत की गई तो वो गलत निकली।
इस तरह से सामने आई गलतियां
प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र चरगंवा में पदस्थ कु. साधना मर्सकोले की हायर सेकंडरी की अंक सूची में प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण लेख है कि सत्यापन पर छात्रा का द्वितीय श्रेणी मे उत्तीर्ण होना पाया गया है।इसी प्रकार सिविल अस्पताल सिहोरा मे पदस्थ अरविंद कुमार रजक की हायर सेकेन्डरी स्कूल अंकसूची में कुल 377 अंको के साथ प्रथण श्रेणी मे उत्तीर्ण लेख है जबकि सत्यापन पर 266 अंक प्राप्त होकर द्वितीय श्रेणी मे उत्तीर्ण होना पाया गया।वही प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मझगवां मे पदस्थ कढोरीलाल प्रजापति की हायर सेकेंडरी अंक सूची मे अंक 381 के साथ प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण लेख है जबकि सत्यापन पर 170 थर्ड डिवीजन होना पाया गया है।जबकि सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कुंडम मे पदस्थ संदीप कुमार बर्मन की हायर सेंकेड़री स्कूल की में प्राप्तांक 379 प्रथम श्रेणी लेख है जबकि सत्यापन पर 150 अंको के साथ फेल होना पाया गया है।
चारों के खिलाफ ओमती थाने में दर्ज हुआ मामला
ओमती पुलिस की जांच पर साधना मर्सकोले, अरविंद कुमार रजक, कढोरीलाल एवं संदीप कुमार बर्मन द्वारा कूटरचना कर अंकसूची मे हेरफेर कर अंक बढाकर शासकीय नौकरी प्राप्त करना पाया गया है।ओमती थाना पुलिस ने साधना मर्सकोले, अरविंद कुमार रजक, कढोरीलाल एवं संदीप कुमार बर्मन के विरूद्ध घारा 420,467,468,471,120 बी भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विेवेचना में लिया गया।