क्राइम ब्रांच पुलिस कर्मचारी बनकर 20 साल के युवक का अपहरण, परिजनों से की 50 हजार की मांग, फिर छोड़कर भागे

जबलपुर, संदीप कुमार| जबलपुर के ललपुर में रहना वाला 20 साल का युवक अचानक ही अपने घर से लापता हो जाता है, महज चंद मिनट के अंदर ही घर से गायब हुए युवक को लेकर मोहल्ले में हड़कंप मच जाता है पूरा परिवार युवक रितिक कुरील को तलाश करने में जुट जाते है, इस बीच करीब छह घण्टे बाद युवक रितिक शहर की छोटी लाइन चौराहे आकर अपने परिजनों को फोन करता है जिसके बाद परिजन पहुँचते है और फिर युवक के द्वारा बताया जाता है अपहरण का पूरा घटनाक्रम.|

क्राइम ब्रांच के दो पुलिसकर्मी ले जाते है उसका अपहरण करके
अपने परिजनों के साथ रितिक ग्वारीघाट थाने पहुँचता है और बताता है कि वह घर के बाहर खड़ा था कि अचानक दो युवक मोटरसाइकिल में सवार होकर उसके पास पहुंचते हैं और अपने आप को क्राइम ब्रांच का पुलिसकर्मी बताते हुए जबरन उसे बैठा कर अपने साथ ले गए| युवक के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार दोनों आरोपी उसे मदन महल, गढ़ा होते हुए मेडिकल के आगे ले गए, इस दौरान उनका तीसरा साथी भी वहां पहुंच जाता है।

परिजनों को फोन लगाकर मांगा जाता है 50 हजार रु की फिरौती.
युवक ऋतिक कुरील ने बताया कि मेडिकल के आगे जाकर दोनो युवक उसे लेकर वहाँ रुक जाते है तभी उनका तीसरा साथी भी वहां पहुंच जाता है और फिर वह अपने मोबाइल से फोन लगा कर रितिक के परिवार वालों से पहले 50,000 फिर 20000 और फिर 10000 रु की मांग करता है।अपहरणकर्ता यह भी कहते हैं कि अगर उन्हें पैसे नहीं मिले तो उनके बेटे की जान को खतरा हो सकता है।

कुछ देर बाद अपहरणकर्ता छोड़ देते हैं रितिक को
तीनों अपहरणकर्ता रितिक के परिवार वालों से फिरौती की मांग करते हैं पर जब उन्हें कुछ नहीं मिलता है तो वह युवक के पास रखे करीब 600 रु छीन लेते हैं और फिर मेडिकल के पास उसे छोड़ कर वहां से भाग जाते हैं, युवक ने बताया कि तीसरा युवक का नाम राहुल काला था जिसके मोबाइल से फोन लगाया गया था।

रितिक कुरील मेडिकल से पहुंचता है छोटी लाइन फिर संपर्क करता है अपने परिजनों से
रितिक कुरील के मुताबिक अपहरणकर्ता उसे मेडिकल चौराहे में छोड़ देते हैं और फिर वह वहां ऑटो से छोटी लाइन पहुंचता है और उसके बाद एक ऑटो चालक के मोबाइल से अपने परिजनों को फोन कर बुलाता है, रितिक ने अपने परिजनों को यह भी बताया कि दो युवक मोटरसाइकिल में सवार थे जबकि तीसरा अन्य युवक स्कूटी में था।

रितिक की शिकायत पर ग्वारीघाट थाना पुलिस ने मामला किया दर्ज
युवक रितिक कुरील की शिकायत पर ग्वारीघाट थाना पुलिस ने तीनों अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है, हालांकि पुलिस को यह भी अंदेशा है कि हो सकता है कि यह किसी फिल्म के दृश्य की कापी हो जो की सोची समझी रणनीति भी हो सकती है, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News