नेताजी बोस का जबलपुर से था गहरा नाता, उनके और स्मारक बनना चाहिए : लखन घनघोरिया

जबलपुर|
नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नाम पर जबलपुर में केंद्रीय जेल,मेडिकल कॉलेज जरूर है पर जिस तरह से उन्होंने देश के लिए अपनी आहूति दी जेल में बंद रहे उसे देखते हुए ये नाकाफी है,ये कहना है कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया का।जबलपुर में आज मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में पूरा देश उनको मानता है पर जितना भी जबलपुर में उनके नाम पर है वो नाकाफी है।जो जुड़ाव उनका जबलपुर से रहा है उसके देखते हुए नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नाम पर अच्छा स्मारक होना चाहिए इससे मैं सहमत हूँ।वही सागर निवासी दलित युवक धन प्रशाद की इलाज के दौरान हुई मौत पर सियासी बयानबाजी भी होने लगी है।नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान पर केबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया ने तंज कसा है उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष हमेशा आधारहीन बाते करते है और ये उनकी आदत में शुमार हो गया है।वही उन्होंने कहा कि सागर घटना से मध्यप्रदेश सरकार भी आहत है ऐसे में जो भी दोषी जांच में पाया जाएगा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने धन प्रशाद की मौत को लेकर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए मृतक परिवार को आर्थिक मदद और नोकरी की मांग की है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News