जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र में त्रिपुरी चौक के पास करीबन 20 लाख की लक्जरी कार में गोटेगांव से शराब लेकर आ रहे तस्कर को पुलिस ने चेकिंग के दौरान गंध से पकड़ लिया। आरोपियों के पास से लाखों रुपये की शराब जब्त की गई है। गढ़ा टीआई राकेश तिवारी के अनुसार बुधवार की रात वह टीम के साथ त्रिपुरी चौक में चेकिंग कर रहे थे। तभी वाहन क्रमांक एमपी-49 सी 1431 को रोककर जांच की, जैसे ही वाहन चालक ने गाड़ी की खिड़की खोली। तभी कार के अंदर से शराब की गंध आई और शंका होने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी, पूछताछ करने पर कार चालक घबरा गया। जिसके बाद कार की तलाशी ली गई, तो शराब कार्टून की पेटिया रखी दिखी। चालक से पूछताछ की गई, जिसने अपना नाम चौधरी मोहल्ला रामपुर निवासी सनी उर्फ राजा अहिरवार बताया।
खिलाड़ियों को पंचायत मंत्री की सलाह- हार से ना घबराएं, ‘मैं खुद पहला चुनाव हारा फिर बना मंत्री’
जांच करने पर उस वाहन के पीछे की सीट पर 44 कार्टून में 50-50 पाव की देशी शराब के कुल 2 हजार 200 पाव शराब मिली, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख से ज्यादा की है। आरोपी सनी से शराब के बारे में पूछताछ की गई, तो आरोपी ने बताया कि गोटेगांव से मुकेश विल्वाह की देशी कलारी दुकान से वह खुद ही वाहन चलाकर लेकर आया है। उसके इस काम में पवन चक्रवर्ती, आर्दश सोनकर, मुकेश विल्वाह ने पहले ही योजना बनाई हुई थी। सभी आरोपियों ने उसे इस काम को करने के लिए उकसाया था। आरोपी से शराब जब्त कर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।