जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर के बेलबाग थाने में पदस्थ एक एसआई को लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है| पुलिस विभाग में उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी के ट्रैप होने की खबर से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है| लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई सर्किट हाउस में की है। शिकायतकर्ता बेलबाग निवासी दुर्गा चौधरी ने जबलपुर में लोकायुक्त एसपी संजय साहू से ने शिकायत की थी कि बेलबाग थाने में पदस्थ एसआई राम सुहावन अनुरागे धोखाधड़ी के एक प्रकरण में समझौता कराने का दबाव बनाते हुए ₹ 30, 000 रिश्वत की मांग कर रहा है| शिकायत मिलने पर लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने डीएसपी लोकायुक्त जेपी वर्मा को कार्रवाई के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े.. Handicapped people : दिव्यांगजनों को लेकर बड़ी खबर, रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी मुफ्त में ये सुविधाएं
शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने रणनीति बनाते हुए टीम गठित की जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से लोकायुक्त की टीम के कहे मुताबिक शिकायतकर्ता दुर्गा चौधरी ने एसआई राम सहावन से बातचीत करते हुए 25 हजार रुपए रिश्वत की रकम देने की बात कही। जिस पर एसआई ने उसे रिश्वत की रकम लेकर आज सर्किट हाउस क्रमांक 2 बुलाय। जहां गुरुवार दोपहर मैं जैसे ही दुर्गा चौधरी ने रिश्वत के 25 हजार एसआई को दिए, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। लोकायुक्त की कार्रवाई में निरीक्षक स्वप्निल दास सहित अन्य टीम उपस्थित थी।