मध्य प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट में पेश किया ओबीसी वर्ग का डाटा, पढ़े पूरी खबर

Jabalpur News

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्य प्रदेश सरकार (madhya pradesh government) ने हाईकोर्ट (Highcourt) में ओबीसी (OBC) वर्ग का डाटा पेश कर दिया है, सरकार के डाटा के अनुसार मध्य प्रदेश में सरकारी सेवाओं में कुल 43 हजार 978 लोग कार्यरत है यानी कि, ओबीसी की आबादी का 13.66% लोग सरकारी नौकरी में है। कुल स्वीकृत पद 3 लाख 21 हजार 944 में से ओबीसी को 43,978 पद मिले है। जबकि मध्य प्रदेश मे ओबीसी की एक आंकड़े के मुताबिक प्रदेश में ओबीसी की आबादी 51% है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के अनुरूप अभी पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट हाई कोर्ट में पेश किया जाना बाकी है।

यह भी पढ़े…Video : जब toy bike की सवारी करने लगा शख्स, देखकर पड़ जाएंगे हैरत में


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”