जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के सागर में ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा रविवार को पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए रीजनल पीएफ कमिश्रर सतीष कुमार को आज सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा को जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्रवाई जबलपुर व सागर ईओडब्ल्यू की टीम ने की है।
यह भी पढ़ें…. “जन समर्थ पोर्टल” से मिलेगा आसानी से लोन, आवेदन के लिए इन चीजों की होगी जरूरत, जाने इसके फायदे
गौरतलब है कि सागर की फर्म बीआर एडं कंपनी के खिलाफ कार्यवाही न करने को लेकर पीएफ कमिश्रर सतीष कुमार ने फर्म के संचालक अनिरुद्ध पिम्पलापुरे से 10 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत अनिरुद्ध पिम्पलापुरे ने ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्र सिंह राजपूत से की थी, EOW की टीम ने इस मामलें में तमाम सबूतों के बाद रणनीति बनाते हुए रिश्वत की पहली किश्त 5 लाख रुपए लेकर अनिरुद्ध पिम्पलापुरे को पीएफ कमिश्रर सतीष कुमार के घर पर रविवार को भेजा, जैसे ही सतीष कुमार ने अनिरुद्ध से रिश्वत की पहली किश्त 5 लाख रुपए ली तभी ईओडब्ल्यू सागर व जबलपुर की टीम ने सतीष कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया, रिश्वत के मामले में पकड़े गए पीएफ कमिश्रर सतीष कुमार को सोमवार माननीय विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सागर में पेश किया गया, जहां से उन्हे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।