MP मेडिकल यूनिवर्सिटी का कारनामा, फिजियोथेरेपी रिजल्ट में एक ही रोल नंबर को किया कई बार जारी

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्यप्रदेश में मेडिकल यूनिवर्सिटी का एक और कारनामा सामने आया है। आयुर्विज्ञान विश्विद्यालय ने एक परीक्षा परिणाम को घोषित करते हुए एक ही रोल नंबर को कई मर्तबा पब्लिश कर उसको जारी कर दिया। अब रिजल्ट जारी होने के बाद तो मेडिकल यूनिवर्सिटी इसे टाइपिंग एरर बता रहा है।

यह भी पढ़ें… Iron-Deficiency : आपका हीमोग्लोबिन भी है कम तो इन 3 फूड्स का जरूर करें सेवन, जीवन में कभी नहीं होगी कमी

मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में एक ही रोल नंबर को 100 से अधिक बार टाइप कर छात्रों के लिए पब्लिश कर दिया जाता है। “बैचलर ऑफ फिजियोथिरैपी” के रिजल्ट में रोल नंबर ” 2211896″ को 100 से अधिक बार टाइप कर छात्रों के लिए जारी भी कर दिया। इस परीक्षा परिणाम में बकायदा डिप्टी रजिस्ट्रार और एग्जाम कंट्रोलर के साइन भी है।
इस मामले में मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार का कहना है कि बाजी में टाइपिंग एरर के कारण यह हुआ है जिसे की जल्द ठीक कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि काम का बहुत लोड है इस वजह से यह गलतीं हुई है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur