Tue, Dec 30, 2025

मुंबई से हावड़ा जाने वाली मेल का इंजन बदनपुर में फेल, यात्रियों के लिए दर्दनाक बना सफर

Written by:Harpreet Kaur
Published:
मुंबई से हावड़ा जाने वाली मेल का इंजन बदनपुर में फेल, यात्रियों के लिए दर्दनाक बना सफर

जबलपुर, संदीप कुमार। एक तो भीषण गर्मी उसमें से फिर रेल विभाग की नाफरमानी इसके चलते सैकड़ों यात्री परेशान होने को मजबूर हैं, एक बार फिर मुंबई से चलकर हावड़ा जाने वाली ट्रेन का इंजन फेल हो गया जिसके चलते घंटों तक गर्मी में यात्री परेशान होते रहे, रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 12322 मेल का इंजन बदनपुर रेलवे स्टेशन के पास अचानक ही फेल हो गया, इंजन फेल होने की खबर मुख्यालय पहुंची जिसके बाद एक मालगाड़ी का इंजन मेल ट्रेन में जोड़ा गया, इसके बाद फिर ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई, इधर बीच रास्ते में ही ट्रेन के खड़े हो जाने से सफर कर रहे यात्री पीने के पानी के लिए परेशान होते दिखे, कोई यात्री पानी के लिए भटक रहा था तो कोई छाया की व्यवस्था तलाश करता हुआ नजर आया।

यह भी पढ़ें… बीना : बागेश्वर धाम सरकार की कथा में प्रसाद का नारियल लेने मची भगदड़, 17 हुए घायल

ट्रेन का इंजन फेल होने के बाद डाउन लाइन में भी कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ, सूत्रों के मुताबिक बदनपुर स्टेशन में गाड़ी के इंजन फेल होने से करीब 1 घंटे तक यह ट्रेन वहीं खड़ी रही, वहीं रेलवे के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी मिलने के बाद इंजन को जोड़ने की व्यवस्था की गई,बहरहाल इंजन फेल होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।