मकर सक्रांति की धूम, नर्मदा घाट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

जबलपुर।

आज पूरे देश में मकर-संक्रांति धूमधाम के साथ मनाई जा रही है…देश में मनाये जाने वाले सभी धार्मिक पर्वों में मकर संक्रांति एक मात्र ऐसा पर्व है… जो चन्द्रमा की चाल पर नही बल्कि सूर्य की चाल के मुताबिक मनाया जाता है इसलिए मकर संक्रांति का महत्व ज्यादा बढ़ा जाता है… सूर्य के मकर राशि में प्रवेश की इस खगोलिये घटना को भारत वर्ष में आज मकर संक्रांति के रूप में मनाया जा रहा है। जबलपुर में भी नर्मदा के तट ग्वारीघाट पर अल सुबह से ही श्रृद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ना शुरु हो गया था,नर्मदा घाट पर लोग अपने परिवार के साथ पंहुचे और  माँ नर्मदा में स्नान किया..कहा जाता है कि मकर संक्रांति के दिन दान का भी विशेष महत्व होता है इसी कारण श्रृद्धालुओं ने स्नान के साथ तिल,गुड़ और खिचड़ी का दान कर पूजन अर्चन किया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News