चिकित्सा शिक्षकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, 9 जनवरी से काम बन्द

Published on -

जबलपुर|

प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी से एक बार फिर प्रदेश भर के चिकित्सक नाराज हो गए है लिहाजा प्रदेश भर में डॉक्टरों का इस्तीफा सौपने का सिलसिला शुरू हो गया है। जबलपुर में आज मेडिकल कॉलेज में पदस्थ करीब 190 डॉक्टरों ने मेडिकल डीन को अपना इस्तीफा सौपा है।अचानक से ही इतनी बड़ी संख्या में डॉक्टरों के इस्तीफे से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।हांलकि अभी एक सप्ताह और डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे और आगामी 9 जनवरी से ये डॉक्टर अपना अपना काम बंद कर देंगे।

प्रदेश सरकार से नाराज डॉक्टरों की मांग है कि जिस तरह प्रदेश के अन्य कर्मचारियों को सातवे वेतनमान का लाभ दिया गया है उतना हमे भी मिले वही न्यू पेंशन स्कीम और समयबद्ध वेतनमान और प्रमोशन का लाभ मिले।नाराज डॉक्टरों ने बताया कि इससे पहले भी जब हमने हड़ताल की थी तो मुख्यमंत्री ने आश्वाशन देकर हड़ताल समाप्त करवाई थी पर आज तक उनके आश्वाशन का लाभ हमको नही मिल पाया।आज 250 डॉक्टरों में से करीब 190 डॉक्टरों ने अपना सामूहिक इस्तीफा सौप दिया है।माना जा रहा है कि 9 जनवरी से मेडिकल कॉलेज सहित समूचे जिले के सरकारी अस्पताल में चिकित्सा शिक्षा के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो जाएगी।मरीज ईलाज के लिए परेशान होंगे ऐसे में अगर जल्द ही  डॉक्टरों की मांगो पर सरकार  विचार नही करती है तो हालात और भी बिगड़ सकते है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News