Jabalpur News : शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए बैठक का आयोजन, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की आज एक बैठक आयोजित की गई, जिसमे शहर में व्याप्त अतिक्रमण और लेफ्ट टर्न में मौजूद अतिक्रमणों को हटाने को लेकर चर्चा भी की गई

Jabalpur News : नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की आज एक बैठक आयोजित की गई है , जिसमे शहर में व्याप्त अतिक्रमण और लेफ्ट टर्न में मौजूद अतिक्रमणों को हटाने को लेकर चर्चा भी की गई, बैठक के पूर्व कलेक्टर सौरभ सुमन ने बताया कि उनका उद्देश्य शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना है। यह एक बड़ा कदम है जो शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में मदद करेगा। शहर में अतिक्रमण और लेफ्ट टर्न दोनों ही समस्याएं हैं जो यातायात व्यवस्था को बहुत हानि पहुंचाती हैं। बैठक में सभी संबंधित विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए है ताकि एक संयुक्त दृष्टिकोण से समस्याओं का समाधान किया जा सके।

 

शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना एक बड़ा चुनौतीपूर्ण काम है लेकिन इससे संबंधित सभी विभागों का सहयोग जरूरी होता है। यह एक सकारात्मक कदम है जो शहर के नागरिकों के लिए बहुत फायदेमंद होगा। इसके साथ ही शहर की शासकीय जमीनों पर कब्जा कर मार्ग में अवरोध उत्पन्न करने वाले मकानों और दुकानों की भी जांच की जाएगी। बैठक आयोजित होने के पूर्व पत्रकारों से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने बताया कि इस संबंध में प्रदेश शासन को भी एक पत्र लिखा गया है। इसके अलावा लेफ्ट टर्न में मौजूद अतिक्रमणों को हटाने की भी अब कवायद शुरू की जाएगी।

शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारी जहां कवायद करते नजर आते हैं वहीं इनके अधीनस्थ कर्मचारी हटाए गए अतिक्रमण की पर्याप्त मॉनिटरिंग नहीं करते जिस कारण फिर से ये अतिक्रमणकारी काबिज हो जाते हैं। फिलहाल यह मशक्कत प्रशासन द्वारा एक बार फिर शुरू कर दी गई है देखना है कि इस बार शहर वासियों को बदहाल यातायात व्यवस्था से निजात मिलती है कि नहीं।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट