Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

मॉल में भूकंप का अलार्म बजते ही मची अफरा-तफरी, NDRF की टीम ने ऐसे किया रेस्क्यू

mock-drill-NDRF-team-did-such-a-rescue-after-alarm-of-earthquake-

जबलपुर| शहर में स्थित मॉल में अचानक भूकंप का अलार्म बजा और अफरा तफरी मच गई| तत्काल एनडीआएफ की टीम ने मोर्चा संभाला और रेस्क्यू करते हुए लोगों को मॉल से सुरक्षित बाहर निकाला| इस दौरान अफरा तफरी का माहौल रहा| लोग इसको देखकर हैरान थे, कि तभी पता चला यह एक मॉक ड्रिल था| ऐसी इमरजेंसी में आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने अन्य बचाव दल के साथ मॉक ड्रिल को अंजाम दिया|

आपको बता दे कि एनडीआरएफ के महानिदेशक के निर्देशानुसार देश के विभिन्न शहरो में मॉक अभ्यास के लिए मल्टीप्लेक्स मॉल आपदाओं के दौरान राहत औऱ बचाव कार्य की सटीक तैयारी के लिए एनडीआरएफ और विभिन्न संस्थाओं एसडीआरएफ,होमगार्ड,एनएसएस,नगर निगम,नसीसी,ने रेस्क्यू में भाग लिया । इस दौरान मेगा मॉक ड्रिल अभ्यास में आपसी सामंझस के साथ मॉल में आपदा जैसे भूकंप आने की स्थिति में किस प्रकार लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल कर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए | उसकी रूप रेखा तैयार करते हुए सबसे पहले मॉक ड्रिल के तहत जब आलार्म बजा तो लोगो को ये लगा कि कोई बड़ा जोर का भूकंप आ गया है। आलार्म बजा तो वाह मौजूद होमगार्ड औऱ अन्य सहयोगी टीम ने सबसे पहले जमीन पर पड़े पीड़ितो को उचित तरीके से रेस्क्यू कर मेडिकल बेस कैम्प पहुचाया, फिर इन सब मे महारथ हाशिल एनडीआरएफ की टीम का सहयोग मांगा|


About Author
Avatar

Mp Breaking News