जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर बरगी बांध के पुलघाट में आज दर्दनाक हादसे में माँ-बेटे की मौत हो गई। घटना आज सुबह की है जब पुलघाट में मां और उसका 9 वर्षीय साल का बेटा नहा रहा था। तभी पैर फिसलने से माँ- बेटे डूब गए। जिनकी दर्दनाक मौत हो गयी है। मौके पर पहुँच बरगी चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- इंदौर में महिला थाने के पास धमाकों के साथ लगी आग, जब्ती के वाहन आये आग की चपेट में
जानकारी के मुताबिक 32 वर्षीय महिला क्रांति बाई व 9 वर्षीय पुत्र मोहित पटेल अचानक पैर फिसलने से पानी मे गिर गए और थोड़ी देर बाद ही डूबने से उनकी मौत हो गयी। दोनों बरगी नगर के निवासी लछमन पटेल के परिवार से है और नहाने के लिए पुल घाट आये थे। खबर मिलते ही बरगी थाने से पुलिस बल पहुंचा और मां व बेटे केे उतराते हुए शवों को रेस्क्यू कर, कब्जे में लेते हुए पीएम के भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- TVS ने भारत में लॉन्च किए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कितना मिलेगी रेंज
पुलिस ने शव को अपने निगरानी में ले लिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ठ हो सकेगी कि डूबने से यह अनहोनी हुई है या फिर किसी ने जबरदस्ती इन्हे डुबाया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। जांच पड़ताल जोरों से चालू है, फिलहाल किसी और के मौजूद होने के सबूत नहीं मिले हैं।
यह भी पढ़ें- Business Idea : मात्र ₹15000 लगाकर 3 महीने में कमा सकते हैं लाखों रुपए
कुछ लोगों के अनुसार माँ बेटे यहाँ नहाने के लिए आते रहते थे। उन दोनों को तैरना आता था या नहीं अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि लोगों को तैरना नहीं आता है फिर भी वह पानी के बहुत अंदर तक चले जाते हैं। घटना का पता चलते ही परिवार के लोग आ गए थे। फिलहाल पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सबका रो रो कर बुरा हाल है। बच्चे के नाना के यहाँ भी खबर कर दी गयी है।
यह भी पढ़ें- नीमच घटना के बीच सांसद सुधीर गुप्ता ने कलेक्टरों से 3 जिलों की संपत्ति का ब्यौरा मांगा
पुलिस ने जगह की घेराबंदी करके लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी है। साथ ही लोगों से निवेदन भी किया है कि ऐसी जगहों पर सतर्क रहें। यदि आपको तैतरना नहीं आता है तो पानी के ज्यादा अंदर नहीं जाएँ। पानी में डूबने से बचने के लिए अपने साथ ट्यूब या सुरक्षा की दृष्टि से आपको पानी में डूबने से बचने वाली चीजों को पास रखें।