जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की सभी अदालतों में सरकारी वकीलों की नियुक्ति में आरक्षण (reservation in appointment) देने की मांग को हाईकोर्ट (Jabalpur High court) ने गंभीरता से लिया है। जबलपुर हाईकोर्ट ने मामले में जवाब देने के लिए राज्य सरकार को अब अंतिम मोहलत दी है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार (MP Government) से 6 सप्ताह में जवाब भी मांगा है ।इसके साथ ही कहा है कि अगर जवाब नही आता है तो संबंधित अधिकारी को कोर्ट में तलब किया जाए।
MP Transfer: मध्य प्रदेश में फिर हुए इस विभाग में थोकबंद तबादले, यहां देखें लिस्ट
दरअसल, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में यह याचिका ओबीसी वैलफेयर एडवोकेट्स एसोसिएशन ने दायर की थी जिसमे कहा गया था कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट सहित तमाम अदालतों में नियुक्त होने वाले सरकारी वकील लोकसेवक की श्रेणी में आते हैं लेकिन इनकी नियुक्तियों में अलग-अलग वर्गों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा।इससे पहले भी हाईकोर्ट ने मामले पर राज्य सरकार का जवाब मांगा था लेकिन जवाब ना आने पर कोर्ट ने सरकार को जवाब देने की अंतिम मोहलत दी है,हाईकोर्ट ने मामले पर अगली सुनवाई के लिए 17 जनवरी की तारीख तय की है।