मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने दिया डॉक्टरों की हड़ताल को अवैध करार, तत्काल काम पर लौटने के आदेश

Amit Sengar
Updated on -
mp high court

MP High court News : मध्यप्रदेश में जारी डॉक्टरों की हड़ताल को हाईकोर्ट ने अवैध ठहराया है, जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि सभी हड़ताल पर बैठे डॉ तत्काल काम पर लौटे। हाई कोर्ट ने सुनवाई करते हुए यह भी कहा गया है कि डॉक्टर अस्पताल में मौजूद अंतिम मरीज का भी इलाज करें। हाई कोर्ट ने सुनवाई में यह भी कहा है कि आगे से कभी बिना अनुमति हड़ताल नहीं करें डाक्टर्स, भविष्य में टोकन स्ट्राईक को भी हाईकोर्ट ने अवैध बताया है। यह आदेश पूर्व पार्षद इंद्रजीत कुंवर पाल सिंह की याचिका पर सुनाया गया है।

तत्काल काम पर लौटे डॉक्टर

याचिकाकर्ता इंद्रजीत कुंवर पाल सिंह की तरफ से एडवोकेट संजय अग्रवाल ने कोर्ट को बताया कि डॉक्टरों की हड़ताल पूरी तरह से अवैध है क्योंकि अचानक से हड़ताल पर जाने के चलते मरीजों को खासा परेशान होना पड़ता है लिहाजा इस सुनवाई पर हाई कोर्ट में सुनवाई करते हुए प्रदेश के सभी डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं कि तुरंत ही काम पर वापस लौटे।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News