Fri, Dec 26, 2025

MP : कांग्रेस MLA संजय शर्मा के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, तेंदूखेड़ा से है विधायक

Written by:Harpreet Kaur
Published:
MP :  कांग्रेस MLA संजय शर्मा के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, तेंदूखेड़ा से है विधायक

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में गुरुवार सुबह आयकर विभाग ने तेंदूखेड़ा से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के घर, दफ्तर और गोदाम में छापे मारे है। बताया जा रहा है कि छापे की कार्यवाई गुरुवार सुबह लगभग 6:00 बजे शुरू की गई। छापा मारने वाली टीम में जबलपुर और अन्य शहरों से आई आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम के अधिकारी और कर्मचारी शामिल है। तेंदुखेड़ा से कांग्रेस के विधायक संजय शर्मा प्रदेश के कद्दावर एमएलए के रूप में जाने जाते है।

यह भी पढ़ें…. Saavan 2022 : उज्जैन हुआ महाकालमयी, सावन के पहले दिन हर हर महादेव से सजा महाकाल का दरबार

विधायक संजय शर्मा का तेंदूखेड़ा, नरसिंहपुर समेत जबलपुर और कटनी में शराब और रेत से जुड़ा मुख्य काम है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही विधायक संजय शर्मा को जबलपुर की रेत खदानों का ठेका मिला है। गुरुवार सुबह लगभग 6:00 बजे 4 से 5 वाहनों में आयकर विभाग का अमला संजय शर्मा के तेंदूखेड़ा स्थित घर पहुंचा, टीम देखकर सभी चौंक गए, आयकर विभाग के अधिकारी एक साथ विधायक संजय शर्मा के घर और आफिस पहुंचे, वही  संजय शर्मा के अन्य ठिकानों पर भी टीम ने दबिश दी, नरसिंहपुर जबलपुर और कटनी में भी सुबह 6:00 बजे ही आयकर अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए दस्तावेज खंगालने में जुटी है। टीम में जबलपुर के साथ ही इंदौर, ग्वालियर और इंदौर के आयकर विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल है, टीम ने सभी गोदाम और कार्यालय को सील कर दिया है। मौके पर मिले कर्मचारियों के मोबाइल भी जप्त कर लिए गए हैं । सूत्रों के मुताबिक मौके से मिले कंप्यूटर, फाइल , रसीद और बैंक की डिटेल को खंगालने का काम शुरू हो गया है। इस काम में विभाग की टीम जुट गई है।