MP News : 10 दिनों के अंदर जादू टोने के शक में हुई 3 हत्याएं

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर,संदीप कुमार। 10 दिनों के भीतर जादू टोने के शक में हुई 3 हत्याओ से जबलपुर (Jabalpur) दहल गया है, पहले कुंडम फिर माढ़ोताल और अब खमरिया में जादू टोने की शंका में हत्या कर दी गई, खमरिया थाना के पिपरिया गाँव में खेत की रखवाली करने वाले वृद्ध आदिवासी दंपती पर एक युवक ने तलवार से हमला कर दिया,आरोपी युवक दंपती पर जादू-टोने का संदेह करता था,घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

यह भी पढ़े…RBI ने Credit Card को लेकर जारी किए नए नियम, ऐसे उठा सकेंगे लाभ

asp के मुताबिक पिपरिया निवासी अनिल यादव के खेत को बेलखाड़ू कटंगी निवासी सौरभ पटेल ने सिकमी पर लिया है, खेत में एक कमरे का मकान बना हुआ है, जिसमे खेत की रखवाली के लिए उसने बरगी के झपनी सगड़ा निवासी छेदीलाल गौड़ को रखा था, छेदीलाल अपनी पत्नी रूक्मणी बाई के साथ खेत में ही रहकर रखवाली करता था,बगल में ही पिपरिया निवासी कपिल यादव का भी खेत है इस कारण वह भी वृद्ध दंपती को जानता था, दंपती खेत में बने एक कमरे के मकान में बैठे थे तभी कपिल यादव तलवार लेकर पहुंचा और दंपती पर वार कर दिया, रूक्मणी बाई गौड़ के गर्दन व सिर में चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई वहीं छेदीलाल गौड़ के कंधे और हाथ में चोटें आई हैं जिसे मेडिकल कॉलेज भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़े…हाईकोर्ट ने अधिकारी के तबादले पर सुनाया बड़ा फैसला, कार्रवाई को माना गया अनुचित

asp संजय अग्रवाल,एफएसएल प्रभारी डॉ. सुनीता तिवारी, सीएसपी रांझी एम.पी प्रजापति भी मौके पर पहुंचे, पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए कपिल की तलाश तेज कर दी है,कपिल कांचघर में पत्नी के साथ किराए से रहता है,पुलिस ने बताया कि कपिल यादव अपराधिक प्रवृत्ति का है, उस पर हत्या के प्रयास व मारपीट के प्रकरण दर्ज हैं, कपिल शराब व गांजा पीने का आदि है, बुजुर्ग दंपती एक साल पहले उसके खेत में ही काम करते थे पर वह अब सौरभ पटेल के सिकमी वाले खेत की रखवाली करने लगे थे पूर्व में भी वह दंपती को धमकी दिया था उसे संदेह था कि मोहल्ले में होने वाली गमी और उसकी परेशानी की वजह दंपती के जादू-टोने के चलते है।

MP News : 10 दिनों के अंदर जादू टोने के शक में हुई 3 हत्याएं

यह भी पढ़े…हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, 37,000 को मिलेगा लाभ, खाते में सीधे भेजी जाएगी राशि

खमरिया से पहले कुंडम थाना के ग्राम उचेहरा में बीती रविवार को जादू-टोना करने के शक पर सुनील वरकड़े की लाठियों से पीट-पीटकर दो आरोपियो ने हत्या कर दी थी, दोनो ही आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है, पुलिस ने आरोपी मन्नू और फूलन सहाय को गिरफ्तार किया है, वही माढ़ोताल में भी पोता संदीप ने अपने दादा नेतराम की जादू टोने के शक पर हत्या कर दी थी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News