MP पर्यटन विकास निगम ने आज से शुरू की नर्मदा परिक्रमा योजना, जानें प्रति व्यक्ति खर्च

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्यप्रदेश मे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम (MP Tourism Development Corporation) ने आज से नर्मदा परिक्रमा योजना की शुरूआत कर दी, पर्यटन विकास निगम के द्वारा शुरू की गई नर्मदा यात्रा कुल 15 दिन में पूरी होगी जिसमें प्रति व्यक्ति को 45 हजार रूपए देना होगा। नर्मदा यात्रा के दौरान रोजाना ढाई सौ किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा।

यह भी पढ़े…Health : सेंधा नमक के ज्यादा सेवन से होती है ये बीमारियां, जानें नुकसान


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”