Wed, Dec 31, 2025

यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स को वापस लाने सांसद विवेक तन्खा ने मंत्री सिंधिया को किया ट्वीट

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स को वापस लाने सांसद विवेक तन्खा ने मंत्री सिंधिया को किया ट्वीट

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स को लेकर लगातार उनके परिजनों में भी लगातार परेशानी बनी हुई है, मध्य प्रदेश के कई बड़े और छोटे शहरों के छात्र यूक्रेन में फंसे हुए है, केंद्र सरकार उन्हे वापस लाने लगातार प्रयास कर रही है वही अब मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को फ्री में एयर टिकट देने की मांग केंद्र सरकार से की है। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर और केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स को वापस लाने फ्री में एयर टिकट दे। खास बात यह है कि राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के ट्वीट के जवाब में मंत्री सिंधिया ने लिखा – कि वह इस मामले को जरूर देखेंगे।

यह भी पढ़े.. MP News : सीएम शिवराज ने किसानों के खाते में ट्रांसफर की 202 करोड़ से अधिक राशि

राज्यसभा सांसद तन्खा ट्वीट में तर्क दिया कि एयरलाइंस के टिकट बहुत महंगे हैं। इसलिए सरकार स्टूडेंट्स को सब्सिडी दे या एक बार फ्री यात्रा की परमिशन दें। एक सांसद और वकील के रूप में मैं और अन्य विशेष मामलों में कमी के लिए सरकार की मदद कर सकते हैं। तन्खा के इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भी जवाब दिया। उन्होंने अंग्रेजी में लिखा कि Sure, will look into it. जिसका मतलब है कि यानी वह इस मामले को जरूर देखेंगे।