साइबर क्राइम मामले में टॉप पर एमपी का ये शहर

जबलपुर।

 साइबर क्राइम संस्कारधानी के लिए नासूर बनता जा रहा है। प्रदेश में सबसे ज्यादा साइबर क्राइम के मामले संस्काधानी में सामने आ रहे हैं। ये वो मामले हैं, जो पुलिस ने दर्ज किए, जबकि सूत्रों की मानें तो अधिकतर मामलों को पुलिस या तो सादे कागज में शिकायत लेकर निपटा देती है या फिर अन्य धाराओं का सहारा लेकर साइबर क्राइम के मामलों में पर्दा डाल दिया जाता है। यहां कभी मेट्रोमोनियल साइट बनाकर विधुर और तलाकशुदा लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता हैं तो कभी साइबर अपराधी ठगी के नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। वे अब फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को चपत लगा रहे हैं। सोशल नेटवर्क के माध्यम से लोगों की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखने वाले साइबर अपराधी तरीका भी उसी अनुसार निकालते हैं। जिले में रोज 50 लोगों को साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके से अपना शिकार बना रहे हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News