MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

मध्य प्रदेश के मुफ्ती-ए-आज़म डॉक्टर हामिद अहमद सिद्दीकी का इंतकाल

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
मध्य प्रदेश के मुफ्ती-ए-आज़म डॉक्टर हामिद अहमद सिद्दीकी का इंतकाल

Jabalpur -Mufti-e-Azam of MP Dr. Hamid Ahmed Siddiqui Passes Away : मुफ्ती ए आज़म मध्य प्रदेश डॉक्टर हामिद अहमद सिद्दीकी का शनिवार को इंतकाल हो गया, मुफ्ती ए आज़म मध्य प्रदेश मौलाना डॉक्टर हामिद अहमद सिद्दीकी ने शनिवार शाम करीब 9 बजे अंतिम सांस ली।

शोक की लहर 

मुफ्ती ए आज़म मध्य प्रदेश मौलाना डॉक्टर हामिद अहमद सिद्दीकी वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। इलाज के लिए उन्हें निकटवर्ती मन्नूलाल जगन्नाथ ट्रस्ट अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। अंतिम यात्रा के संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं हो सका है। उनकी मौत के बाद से मुस्लिम समुदाय में शोक की लहर है।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट