MP News : मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में जबलपुर पुलिस ने एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है। जो छठवीं बटालियन में चल रही पुलिस भर्ती प्रक्रिया में पंहुचा जहाँ एक युवक के दस्तावेजों की जब जांच की गई तो वह फर्जी निकले लिहाजा पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
एडिशनल एसपी आनंद कलादगी ने बताया कि रांझी छटवी बटालियन में पुलिस भर्ती की प्रक्रिया आयोजित की जा रही है, जिसमें महबूब खान नाम का एक युवक भी पहुंचा था जिसके दस्तावेजों की जांच करने पर पता चला कि वह फर्जी है, फेक सर्टिफिकेट के बारे में जानकारी मिलने के बाद तत्काल रांझी पुलिस को इसकी सूचना दी गई और युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है फिलहाल युवक के बारे में भी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।
फर्जी दस्तावेजों के जरिए उठाना चाहता था नौकरी का लाभ
एडिशनल एसपी का कहना है कि पुलिस भर्ती प्रक्रिया में पहुंचा महबूब खान फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी का लाभ उठाना चाहता था लेकिन उसकी मंशा पूरी नहीं हो सकी और वह पुलिस की हत्थे चढ़ गया उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट