जबलपुर में हर छह वर्ष के अंतराल में होग नर्मदा गौ कुम्भ, मंत्री तरुण भनोट

जबलपुर।संदीप कुमार।

संस्करधानी जबलपुर में माँ नर्मदा के ग्वारीघाट में हुए माँ नर्मदा गौ कुम्भ के सफल आयोजन पर आज मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने सभी साधु संतों को धन्यवाद दिया है।उन्होंने कहा कि नर्मदा गौ कुम्भ के इस सफल आयोजन के बाद अब सरकार ने इसे अपने बजट कलेण्डर में शामिल कर लिया है ऐसे में हर छह साल के अन्तराल पर अब नर्मदा गौ कुम्भ का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि धर्म सत्ता के आदेश पर राज्य सत्ता चल रही है और मुख्यमंत्री कमलनाथ स्वयं संतो का आशीर्वाद लेकर ही सरकार चला रहे है।इधर भाजपा की नर्मदा यात्रा पर वित्त मंत्री ने निशाना साधते हुए कहा हेलिकॉप्टर पर माँ नर्मदा के दर्शन करने वाले, नर्मदा किनारे वृक्षारोपण पर जनता के साढ़े सात सौ करोड़ रु खर्च करने वाले आज इतना साहस नही जुटा पा रहे है कि वो माँ नर्मदा के गौ कुम्भ में शामिल हो सके।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News