आज से नर्मदा गौ कुम्भ का आगाज, देशभर के साधु-संत करेंगे शिरकत

जबलपुर। संदीप कुमार
संस्कारधानी के जबलपुर स्थित मां नर्मदा के ग्वारीघाट में आज से गौ कुंभ का आगाज हो रहा है।यह गौ कुंभ 24 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगा।बताया जा रहा है कि इस कुंभ में प्रतिदिन संत समागम के साथ ही नागा साधु भी शाही स्नान करेंगे।जबलपुर के लिए यह पहला अवसर है जब शहर में इतने बड़े स्तर पर गौ कुंभ का आयोजन किया जा रहा हो।

नरसिंह मंदिर से दोपहर 2:00 बजे शुरू होने वाली पेशवाई में पहली बार ऐसा नजारा होगा जो अभी तक किसी कुंभ में नहीं देखा गया।अन्य कुंभ में सभी संतो की अलग अलग पेशवाई निकलती है लेकिन नर्मदा गौ कुंभ की पेशवाई में नागा साधु,अखाड़ों और संतो के साथ एक साथ दिखेंगे।कुंभ में करीब 500 से ज्यादा नागा साधु और लगभग 3000 संत शामिल होंगे।पेशवाई में सबसे आगे गजराज चलेंगे। साथ ही ढोल नगाड़ों के साथ नागा साधुओं का जत्था और महामंडलेश्वर सहित संतों की टोली शामिल होगी। आयोजन में देश के कई हिस्सों से संतों ने आने की स्वीकृति पहले ही दे दी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News