Union Ministe Nitin Gadkari In MP :आज मंगलवार को जबलपुर पहुंचे केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 2367 करोड़ रुपए की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया । इस मौके पर गडकरी ने कहा कि मैं किसान हूं और किसानों के लिए काम करता हूं। मेरे लिए जितना महत्वपूर्ण स्मार्ट सिटी है ,उतना ही महत्वपूर्ण स्मार्ट विलेज है। जब तक गांव, गरीब और मजदूर का कल्याण नहीं होता है तब तक आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा होने में मुश्किल आएगी। इस दौरान उन्होंने सीएम मोहन यादव को ऑफर देते हुए कहा कि जबलपुर में लॉजिस्टिक पार्क बनाने के लिए केन्द्र और राज्य मिलकर काम करें,जबलपुर मध्य प्रदेश का ग्रोथ इंजन है।
विकास के मुख्य 4 आधार
गडकरी ने जबलपुर को मध्य प्रदेश की ग्रोथ का एक इंजन बताते हुए कहा कि देश में ऐसा कोई नहीं है जो पर्यटन के दृष्टिगत जबलपुर को नहीं जानता है, लेकिन जरूरत है विकास की । गड़करी ने आगे कहा कि विकास के मुख्य चार आधार होते हैं जिनके बिना विकास संभव नहीं है। वह चार आधार हैं Water यानि पानी, Power यानि ऊर्जा, Transport यानि परिवहन और चौथा Communication यानि संचार। इनमें से एक परिवहन यानी सड़क का कार्यभार मेरी ज़िम्मेदारी में है और बाकी परिवहन मार्गो के जैसे ही सड़क मार्ग का निर्माण निरंतर जारी है।
अमेरिका के राष्ट्रपति का दिया उदाहरण
अपने संबोधन में गड़करी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के एक वक्तव्य का उदाहरण देते हुए बताया की कोई भी देश तब धनवान होता है जब उसकी सड़कें अच्छी होती है। और निश्चित तौर पर इसी उदाहरण पर चलते हुए आज जब हम मध्य प्रदेश की सड़कों के निर्माण के लिए निरंतर काम कर रहे हैं तब इससे प्रदेश में उद्योगों का भी विकास होगा और प्रदेश के लोगों का भी विकास होगा।
अच्छी सड़कों से एक्सपोर्ट बढ़ेगा, रोजगार विकसित होंगे
नितिन गड़करी ने आगे कहा कि अच्छी सड़कों से मध्य प्रदेश के किसानों का एक्सपोर्ट बढ़ेगा। प्रदेश में टूरिज्म की संभावनाएं बढ़ेगी और इन सभी संभावनाओं के बढ़ने के साथ प्रदेश में रोजगार विकसित होंगे। इतना ही नहीं इससे प्रदेश के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट होगा, जिससे पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा और प्रदेश की परकैपिटा इनकम और ग्रोथ में भी बढ़ोत्तरी होगी।
किसानों-कृषि के बिना आत्मनिर्भर भारत का सपना अधूरा
अपने अभिभाषण के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सीएम मोहन यादव से अनुरोध कर कहा कि मैं किसान हूं और किसानों में ही काम करता हूं, मेरे लिए जितना महत्वपूर्ण स्मार्ट सिटी है उतना ही महत्वपूर्ण स्मार्ट विलेज है। जब तक गांव, गरीब और मजदूर का कल्याण नहीं होता है तब तक आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा होने में मुश्किल आएगी। यदि हम पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और 3 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के सपने को पूरा करना चाहते हैं तो हमें हमारे कृषि क्षेत्र का विकास निश्चित रूप से करना ही होगा।
एक पंथ दो काज : गडकरी का वाटर कंजरवेशन फॉर्मूला
नितिन गडकरी ने सीएम मोहन यादव को बताया की कैसे उन्होंने महाराष्ट्र में केंद्र सरकार द्वारा अलग-अलग जगहों पर पानी के स्रोतों का निर्माण कराया। कैसे वाटर डिफिसिट एरिया को उन्होंने वाटर सरप्लस एरिया बनाया। इतना ही नहीं जबलपुर हाईवे के निर्माण के दौरान उन्होंने वाटर कंजर्वेशन करने का तरीका भी सीएम यादव के सामने रखा।
उन्होंने बताया कि जिस सरकारी जमीन से हम हाईवे कंस्ट्रक्शन के लिए मिट्टी निकालेंगे बाद में वहां हम वॉटर कंजर्वेशन के लिए स्टोरेज टैंक/झीलों का निर्माण करेंगे और इससे निश्चित तौर पर किसानों को पानी की उपलब्धता मिलेगी। गडकरी ने कहा कि दौड़ने वाले पानी को चलने के लिए लगाओ, चलने वाले पानी को रोकने के लिए लगाओ और रुके हुए पानी को जमीन को पीने को लगाओ।
किसान अन्नदाता नहीं ऊर्जादाता बना
गडकरी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि किसान अब केवल अन्नदाता नहीं रह गया है किसान अब ऊर्जादाता बन गया है। इसके लिए उन्होंने अपना खुद का उदाहरण भी दिया। गडकरी ने बायोमास की बात करते हुए कहा कि इसे हम एनर्जी क्रॉप में बदलना चाहिए। इससे हमें बायो सीएनजी और बायो एलएनजी बनाना चाहिए, इससे हमें बिटुमिन यानी डांमर का निर्माण करना चाहिए, इथेनॉल बनाना चाहिए, हवाई ईंधन बनाना चाहिए।
गड़करी ने सीएम यादव से किया ये अनुरोध
गडकरी ने बताया कि पहले जब मैं बायो फ्यूल की बात करता था तब कोई मेरा विश्वास नहीं करता था लेकिन आज न केवल कमर्शियल फ्लाइट्स में बल्कि अपने फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर में भी हमने इसका इस्तेमाल कर उड़ान भरी। इसके बाद विश्व भर में यह प्रस्ताव पारित हुआ कि हमारा बायो एविएशन फ्यूल 2% मात्रा में पेट्रोलियम हवाई ईंधन में इस्तेमाल किया जाएगा। और इसलिए मैं मुख्यमंत्री यादव से अनुरोध करता हूं के मध्य प्रदेश भी बायो एवियशन फ्यूल बायो सीएनजी बायो एलएनजी बनाने वाला राज्य बनना चाहिए।
जबलपुर में लॉजिस्टिक पार्क बनाने के लिए केन्द्र और राज्य मिलकर काम करें
नितिन गडकरी ने सीएम मोहन यादव से जबलपुर में बन रही रिंग रोड के पास सरकारी जमीन की मांग की। उन्होंने यह मांग लॉजिस्टिक पार्क बनाने के लिए सीएम के सामने रखी। जमीन के बदले गडकरी ने मध्य प्रदेश सरकार को इस लॉजिस्टिक पार्क में हिस्सेदारी देने की भी बात की। उन्होंने कहा ऐसा करने से जबलपुर की सब्जियां और फल देश विदेश में भेजे जा सकेंगे।
गड़करी ने बताया क्या है उनका सपना
गडकरी ने बताया कि आने वाले 5 सालों में देशभर में सभी बसों को इलेक्ट्रिक कर दिया जाएगा। गडकरी ने मेथानॉल से ट्रक चलाने की बात भी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ साझा की और इस दिशा में काम करने का भी सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि निश्चित तौर पर इस कदम के साथ देश में फॉसिल फ्यूल के आयात पर भारी रोक लगेगी।
अपने अभिभाषण में गडकरी ने आगे कहा कि मेरा सपना है कि मेरे देश में पेट्रोल और डीजल नहीं आएगा, मेरे देश का किसान देश के लिए ऊर्जा पैदा करेगा और हमारा देश ऊर्जा को आयात करने वाला नहीं, ऊर्जा को निर्यात करने वाला देश बनेगा।
मध्य प्रदेश बनेगा ऊर्जा का केंद्र, ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में करना होगा रिवॉल्यूशन
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सीएम मोहन यादव से कहा कि जल्द ही हाइड्रोजन का इस्तेमाल स्टील इंडस्ट्री व अन्य जगहों पर किया जाएगा। हवाई जहाज, बस, ट्रक सभी हाइड्रोजन पर चलेंगे, हाइड्रोजन का निर्यात किया जाएगा। इसके साथ ही मेथानोल पर बड़ी बड़ी मशीनें चलाने की भी तैयारी की जा रही है। इन सभी बातों को ध्यान रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार को प्रदूषण मुक्त, इंपोर्ट सब्सीट्यूट, कॉस्ट इफेक्टिव और पॉल्यूशन फ्री नीति तैयार करना चाहिए। इससे निश्चित तौर पर न केवल प्रदेश की बल्कि देश की भी विकास दर दुगनी होगी। गडकरी ने यह भी कहा कि यदि हम प्रदेश में टूरिज्म बढ़ाना चाहते हैं, रोज़गार बढ़ाना चाहते हैं तो हमें ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में रिवॉल्यूशन करने की जरूरत रहेगी।
मोहन को गडकरी ने दिया ये वचन
इस मौके पर आज केंद्रीय मंत्री गड़करी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को वचन दिया कि आने वाले 10 सालों में हम प्रदेश में 3 लाख करोड रुपए के काम करेंगे और प्रदेश की तस्वीर को बदलेंगे। मोदी जी के नेतृत्व में गांव, गरीब, मजदूर का कल्याण होगा और मध्य प्रदेश विकसित, समृद्ध, और सम्पन्न मध्य प्रदेश बनेगा।
गडकरी का CM यादव को ऑफर…
@nitin_gadkari@DrMohanYadav51 @JansamparkMP @BJP4MP @INCMP @CMMadhyaPradesh #jabalpur #mohanyadav #bjp #Congress pic.twitter.com/c590KT6zT2— MP Breaking News (@mpbreakingnews) January 30, 2024
नर्मदा में जल परिवहन की संभावनायें : सीएम यादव @nitin_gadkari@DrMohanYadav51 @JansamparkMP @BJP4MP @INCMP @CMMadhyaPradesh #jabalpur #mohanyadav #bjp #Congress pic.twitter.com/FmjFdTdPNl
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) January 30, 2024