Wed, Dec 31, 2025

अब ट्रेन में यात्रियों को फिर मिलेगा पैन्ट्री कार का गरम खाना, ट्रेनों में सुविधा शुरू

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
अब ट्रेन में यात्रियों को फिर मिलेगा पैन्ट्री कार का गरम खाना, ट्रेनों में सुविधा शुरू

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना संक्रमण के चलते लंबी दूरी के यात्रियों को गर्म खाने की ट्रेन में सप्लाई न होने की सुविधा बंद होने से खासी परेशानी हो रही थी। रेलवे ने इस समस्याओं को खत्म कर दिया है। अब ट्रेनों में यात्री को गर्म खाना परोसने से जुड़ी सभी सुविधाओं को शुरू किया जा रहा है। 14 फरवरी से कोच में पेंट्रीकार लगाने से लेकर स्टेशन से गर्म खाना ट्रेन तक पहुंचाने की सुविधा शुरू होगी। कोरोना संक्रमण के कारण बंद हुई सुविधा शुरू होने से अब फिर यात्रियों को गरम भोजन उपलब्ध हो पाएगा।

यह भी पढ़ें.. 27 पेज का सुसाइड नोट शरीर पर बांधकर प्रोपर्टी ब्रोकर ने लगाई फांसी

रेलवे खान-पान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने ट्रेनों में पके हुए भोजन सेवाओं को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है। जबलपुर समेत देशभर की सभी ट्रेनों में पके हुए भोजन यात्री का दिए जाएंगे। यह सेवा लगभग 428 ट्रेनों में दी जानी है। अब 14 फरवरी से इसे फिर शुरू किया जा रहा है। हालांकि प्रीमियम ट्रेनों में यह सेवा पहले से दी जा रही थी। अब सुपरफास्ट, एक्सप्रेस ट्रेनों में भी यह सेवा मिलेगा। उन्हें ट्रेन में ही पका हुआ स्वादिष्ट भोजन आसानी से उपलब्ध हो जाएगा।