जबलपुर में कुलपति की नियुक्ति को लेकर NSUI का अनोखा प्रदर्शन, गधे को खिलाया च्यवनप्राश

NSUI के छात्र विश्वविद्यालय के भीतर गधों को लेकर घुसना चाहते थे, इस दौरान पुलिस ने रोका इसके चलते काफी देर तक कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी होती रही।

Amit Sengar
Published on -

Jabalpur News : मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजेश वर्मा की नियुक्ति को लेकर आज एक अनोखा प्रदर्शन किया है। एनएसयूआई (NSUI ) के छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर गधों को लेकर पहुंचे इस दौरान उसे माला पहनाई और चवनप्राश भी खिलाया। एनएसयूआई ने आरोप लगाया है कि जिस तरह से कहावत है कि घोड़ों को नहीं मिल रही है घास और गधे खा रहे हैं च्यवनप्राश… ठीक उसी प्रकार से रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में भी इसी तरह के हालात बने हुए हैं।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष सचिन रजक के साथ कार्यकर्ता भी रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर पहुंचे जहां पुलिस ने सभी को जबरन रोक लिया। एनएसयूआई पिछले कुछ समय से कुलपति डॉ राजेश वर्मा की नियुक्ति को लेकर प्रदर्शन कर रहे है क्योंकि उनका आरोप है कि उनकी नियुक्ति फर्जी तरीके से हुई है। कुछ दिनों पहले भी एनएसयूआई ने नकली नोट लेकर कुलपति के समक्ष पहुंची थी इस दौरान भी विश्वविद्यालय प्रबंधन और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नौंक झोंक भी हुई थी। इसके बाद एनएसयूआई ने डॉक्यूमेंट के आधार पर उनकी पोस्टिंग को फर्जी बताया था। NSUI के छात्र विश्वविद्यालय के भीतर गधों को लेकर घुसना चाहते थे, इस दौरान पुलिस ने रोका इसके चलते काफी देर तक कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी होती रही।

कुलपति की नियुक्ति के विरोध में प्रदर्शन

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ने कहा कि गधों को बुलाकर यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया गया है इसके बावजूद भी अगर सरकार कुलपति डॉक्टर राजेश वर्मा को हटा नहीं देती है तो आगे विश्वविद्यालय का घेराव किया जाएगा।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News