कैसे तनावमुक्त रहे पुलिस, ब्रह्मकुमारी संगठन ने दिए टिप्स

Organizing-seminars-for-stress-free-police-

 जबलपुर| दुनिया में आज ऐसा कोई शख्स नहीं है जो किसी ना किसी बात के तनाव से परेशान ना हो| लेकिन सबसे ज्यादा यदि कोई अतिरिक्त तनाव में है तो..वह है पुलिस के जवान, जो शारीरिक समस्या के साथ ही मानसिक परेशानी का दंश भी झेल रहे है| देश के अन्य राज्यों के पुलिस बल से अगर उनकी तुलना करें तो उनके मुकाबले राज्य के जवानों को कम सहूलियत मिल रही है जिसके चलते वे आला अधिकारियों के साथ अभद्रता करने सहित आत्महत्या करने जैसे कदम उठाने से भी पीछे नहीं हट रहे है| 

पुलिस कर्मियों के इसी तनाव को कम करने के लिए जबलपुर पुलिस ने स्ट्रेस मैनेजमेंट और ट्रेफिक प्रबंधन पर ���ार्यक्रम का आयोजन किया| जिसमे माउंट आबू प्रजापिता ब्रह्मकुमारी आश्रम के एक्सपर्ट सदस्यों ने पुलिस कर्मियों को तनाव से बचने और कम करने के गुर सिखाये, ताकि ड्यूटी के दौरान तैनात पुलिस कर्मी लोगों के साथ अधिकारियों से भी सामान्य व्यवहार कर सकें और तनाव में आकर उठाने वाले आत्मघाती कदम से बचाया जा सकें|


About Author
Avatar

Mp Breaking News