ढाई साल की मासूम के दिल में लगाया पेसमेकर, डॉक्टरों ने दी नई जिंदगी

Pacemaker-in-the-heart-of-two-and-a-half-years-girl-jabalpur-

जबलपुर|

 जबलपुर में युवा डाॅक्टरों ने एक ढ़ाई साल की बच्ची के दिल में पेस मेकर लगाकर उसे नया जीवन दिया है, आमतौर पर बच्चों को बाहर से पेसमेकर लगाया जाता है लेकिन पीडियाट्रिक काॅर्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. के. एल. उमामहेश्वर, न्यूरोसर्जन डाॅ. यतिन खेर और एनेस्थेटिक डाॅ. आर. मिश्र ने बच्ची के दिल में 5×5 स्क्वेयर सेंटीमीटर का पेसमेकर लगाकर सफल आॅपरेशन किया है। डाॅक्टरों का कहना है कि इससे न सिर्फ बच्ची का जीवन सामान्य हो सकेगा बल्कि पेसमेकर की बैटरी की लाइफ भी बढ़ सकेगी।यह प्रयास अनूठा इसलिए है क्योंकी, ढाई साल की बच्ची का ह्रदय आकर काफी छोटा होने के कारण पेस-मेकर ह्रदय के ऊपर लगाया जाता है|


About Author
Avatar

Mp Breaking News