बारिश में आधा दर्जन गांवों में मगरमच्छों की दहशत, वन विभाग ने नहीं उठाए कोई ठोस कदम

जबलपुर, संदीप कुमार

बारिश के दिनों में परियट नदी से लगे करीब आधा दर्जन गांव में रहने वाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन जाता है। इसकी वजह यह है कि नदी में पानी अधिक होने के चलते मगरमच्छ नदी से बाहर निकलकर गांव का रुख कर लेते हैं, जिसके चलते ग्रामीणों में हमेशा यह डर बना रहता है कि कहीं मगरमच्छ गांव के भीतर ना जाएं। हालांकि कई बार ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़कर वन विभाग को सौंपा है पर इसके लिए कोई ठोस कदम आज तक प्रशासन और वन विभाग ने नहीं उठाया गया है। यही वजह है कि ग्रामीणों में बीते कई सालों से बारिश के दौरान दहशत का माहौल व्याप्त रहता है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।