यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 24 मई तक यह ट्रेनें रहेगी निरस्त

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर,संदीप कुमार। रेल प्रशासन (Railway Administration) ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के बिलासपुर मंडल (Bilaspur Division) में किए जा रहे मेंटेनेंस कार्यों के चलते भोपाल एवं जबलपुर (jabalpur divisions) मंडलों से संबंधित कुल चार जोड़ी रेलगाड़ियों को निरस्त किया था, जिसे अब 05 मई से लेकर आगामी 24 मई तक की अवधि के लिए निरस्त करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़े…KTM 390 Adventure: लॉन्च हुई KTM की नई बाइक, लुक बना देगी आपको दीवाना, जाने कीमत और फीचर्स

रेल प्रशासन के मुताबिक निम्नलिखित चार जोड़ी रेलगाड़ियां,उनके सामने बताई गई तारीखों के अनुसार निरस्त रहेंगी

1. दिनांक 05 मई से लेकर 24 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 18236/18235 भोपाल – बिलासपुर – भोपाल निरस्त रहेगी।

2. दिनांक 05 मई से लेकर 23 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर – रीवा तथा दिनांक 06 मई से लेकर 24 मई तक प्रतिदिन रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा – बिलासपुर अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।

3. गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर – अंबिकापुर दिनांक 05 मई से लेकर 23 मई तक प्रतिदिन तथा गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर – जबलपुर दिनांक 06 मई से लेकर 24 मई तक प्रतिदिन अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।

4. गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति – संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस दिनांक 11.05.2022 और 18.05.2022 को प्रत्येक बुधवार तथा गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी – रानी कमलापति हमसफ़र एक्सप्रेस दिनांक 12.05.2022 और 19.05.2022 को प्रत्येक गुरूवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News