किसानों से रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

Bribe Patwari

जबलपुर, संदीप कुमार| राजस्व विभाग में पदस्थ पटवारी (Patwari) किस तरह से किसानों को परेशान करते है इसका वीडियो आज सामने आया है। मामला जबलपुर (Jabalpur) की शहपुरा तहसील का है, जहाँ एक पटवारी नकल की कापी के लिए किसान से एक हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) की मांग कर रहा है। किसान (Farmer) से रुपए लेते हुए वीडियो के वायरल होने के बाद कलेक्टर कर्मवीर शर्मा (Collector Karmveer Sharma) ने एसडीएम को जाँच हेतु निर्देश दिए है।

दरअसल, शहपुरा तहसील में पदस्थ पटवारी रामकिशोर त्यागी का तहसील कार्यालय के अंदर रुपए लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है| वीडियो में पटवारी शहपुरा के पिपरिया कला गाँव मे रहने वाले मलखान सिंह से नकल की कापी के लिए एक हजार रुपए की मांग कर रहा था| बाद में रिश्वत की रकम दो सौ रुपए में जाकर तय हुई।किसान मलखान सिंह जब पटवारी को रिश्वत के रुपए दे रहा था तभी किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News