पिपरिया : मालगाड़ी की बोगी में रखा 7 लाख कीमत का गाँजा बरामद

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जीआरपी ने रेल्वे स्टेशन पिपरिया के माल गोदाम के पास खडी मालगाड़ी बोगियों में प्लास्टिक की बोरियो में रखा गांजा पकड़ा है। बोगी में मिली बोरियो में 6 क्विन्टल 83 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया, जप्त किये गये कुल गांजे की कीमत 7 लाख रूपये करीब है। रेल्वे विभाग से बोगियों में रखे गांजे के मालिक के संबंध में रेल्वे को भी जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें… भोपाल : युवती ने कहा मारपीट की, पुलिस ने कांस्टेबल और उसके दो दोस्तों पर रेप का मामला दर्ज किया

दरअसल पिछले कुछ समय से माल गाडिय़ों में गांजा तस्करी की सूचना रेल पुलिस को मिल रही थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई, वही बताया जा रहा है कि तस्करों द्वारा माल गाडिय़ों की बोगियों में गांजा भर कर इसको जगह-जगह पहुंचाया जा रहा था, गांजे की हो रही अवैध तस्करी को रोकने के लिए विशेष पुलिस महानिदेशक रेल एवं पुलिस महानिरीक्षक रेल के द्वारा म.प्र. की सभी रेल ईकाइया को मादक पदार्थों की तस्करी मं लिप्त आरोपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित भी किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर प्रतिमा पटेल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक रेल आर.के.गौतम को अधिकरिता अंतर्गत आने वाले जी.आर.पी.थानो में कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके बाद जीआरपी जबलपुर ने यह कार्रवाई की। हालांकि गाँजा रखने वाले आरोपियों का पता नहीं चल पाया है लेकिन इस मामलें में रेल्वे कर्मियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे है। बडी मात्रा में रेल्वे माल गोदाम में गांजे का मिलना, रेल्वे विभाग के लार्मचारियों और रेल्वे विभाग के अभिलेख में भी जानकारी न होना गंभीर विषय माना जा रहा है। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना प्रभारी गाडरवारा एवं चौकी प्रभारी पिपरिया की संयुक्त टीम अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी हेतु बनाई गई है वही पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के द्वारा आरोपी का पता बताने वालों को उचित ईनाम देने की घोषणा की गई है,


About Author
Avatar

Harpreet Kaur