जबलपुर में हिन्दू आस्था से खिलवाड़, युवक ने काल भैरव भगवान की मूर्ति को पिलाई सिगरेट, वीडियो वायरल

इस वीडियो के सामने आने के बाद जबलपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Amit Sengar
Published on -
Kaal Bhairav

Jabalpur News : प्रदेश में हिंदू मंदिरों पर लगातार हमले हो रहे हैं। एक बार फिर मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में हिंदुंओ की आस्था से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। जहां एक शरारती व्यक्ति ने भगवान काल भैरव की प्रतिमा को सिगरेट पिलाई, इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में व्यक्ति भक्तों से अपील कर रहा है कि वह काल भैरव महाराज को सिगरेट अर्पित करें और अपनी मनोकामनाओं को पूरा करें।

मिली जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि ग्वारीघाट इलाके के बादशाह हलवाई मंदिर के पास स्थित श्री प्राचीन काल भैरव सिद्धपीठ का है। जिसमे आकाश गोस्वामी नाम का एक युवक काल भैरव बाबा की प्रतिमा को सिगरेट पिलाते नजर आ रहा है। लगभग 36 सेकंड के इस वीडियो के सामने आने के बाद जबलपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

भक्तों में भारी रोष, जांच में जुटी पुलिस

वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद भक्तों में भारी आक्रोश है। श्रद्धालु युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है। इससे पहले भी कई तरह की वीडियो सामने आ चुकी है जिस पर भक्तों का गुस्सा फूटा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News