हत्या के मामले में पुलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार

Published on -
police-arrest-two-accused-of-murder

जबलपुर। शहर में हुए शनिवार को मर्डर मिस्ट्री से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। सत्यम नाम के युवक की हत्या के बारे में रविवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। इस मामले में पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है।  जिसे की तलाश किया जा रहा है।

जबलपुर पुलिस के मुताबिक 29 दिसंबर को शाम लगभग 04.30 बजे शिवाजीनगर माण्डवा बस्ती  में शारदा मंदिर के सामने मैदान में भूरा उर्फ ईस्लाम, जित्तू उर्फ शेर खान तथा राजा तिवारी सभी बैठ कर शराब पी रहे थे उसी समय माण्डवा बस्ती निवासी सत्यम सेन ल वहां से गुजरा और तीनों  को धार्मिक स्थान के सामने बैठ कर शराब पीने से मना किया तो तीनो आवेश मे आकर सत्मय सेन के ऊपर चाकू से प्राण घातक हमला कर दिये जिससे सत्यम सेन गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद आरोपी लहुलूहान हालात में सत्यम सेन को मौके पर छोड़ कर फरार हो गए।आनन फानन में कुछ लोगो ने सत्यम को ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।सत्यम की मौत के बाद से पुलिस आरोपियो की तलाश में जुट गई और आखिरकार हत्या में शामिल दो आरोपी भूरा खान और राजा तिवारी को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है जिसे गोरखपुर पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियो को पकड़ने ल लिए सीएसपी अर्जुन उईके के मार्ग निर्देशन में, थाना प्रभारी गोरखपुर उमेश तिवारी एवं चौकी प्रभारी रामपुर हेमंत यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम के द्वारा मांडवा बस्ती में दविश देते हुये  घेराबंदी कर भूरा उर्फ इस्लाम पकड़ा गया। जित्तू पहाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। पकड़े गये आरोपी भूरा उर्फ इस्लाम एवं राजा तिवारी से सघन पूछताछ करते हुये दोनों आरोपियों की निशादेही पर घटना के वक्त पहने हुये कपड़े जिसमें खून लगा हुआ है एवं घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू भूरा उर्फ ईस्लाम से जप्त किया गया है। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News