हिरण की खाल सहित 1आरोपी पुलिस गिरफ्त में, बेचने की फिराक में घूम रहा था शहर में

जबलपुर, संदीप कुमार। अधारताल थाना पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से हिरण की खाल बरामद की है,बताया जा रहा है कि आरोपी सुहागी के पास घूम रहा था संभवता आरोपी खाल को बेचने की फिराक में था पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अधारताल सीएसपी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पीले रंग की बोरी में अपने पास हिरण की खाल रखकर बेचने के लिये हनुमान मंदिर के सामने सुहागी में खड़ा हुआ है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहां वह व्यक्ति खड़ा हुआ था।

MP By-Election: नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद खुला राज, खतरे में बीजेपी प्रत्याशी की उम्मीदवारी, जाने कारण

पुलिस को देखकर जैसे वह भागने का लगा पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा,आरोपी का नाम वीर विक्रम ठाकुर (33) वर्ष निवासी सुहागी अधारताल बताया जा रहा है, पुलिस ने आरोपी के पास से हिरण की खाल जप्त कर उसके विरूद्ध धारा 40, 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हिरण की खाल सहित 1 आरोपी को पकडने में उप निरीक्षक महेन्द्र जैसवाल, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक शुक्रभान, हितेन्द्र, विश्वजीत, आरक्षक पवन, इंद्रकुमार की सराहनीय भूमिका रही।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur