नशे के कारोबार में लिप्त छात्रा को जबलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

जबलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां एक एमबीए होल्डर लड़की को नशीले इंजेक्शन का अवैध कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Jabalpur News : मध्यप्रदेश के जबलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, पूरा मामला शीतलपुरी गार्डन के पास का है। जहां पुलिस ने एक पढ़ी-लिखी एमबीए होल्डर लड़की नशीले इंजेक्शन का अवैध कारोबार करती हुई रंगे हाथों पकड़ी गई। उसके साथ दूसरा आरोपी युवक पकड़ा गया है। जिनके पास से 4 नशीले इंजेक्शन जप्त किए गए हैं। आइए विस्तार से जानें पूरा मामला…

टीआई ने दी ये जानकारी

मामले को लेकर टीआई अनिल गुप्ता ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शैलेंद्र ठाकुर कोतवाली थाना क्षेत्र का बदमाश है जब कि अभिशा मिश्रा एमबीए होल्डर है और अभी जॉब की तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 1 नशीले इंजेक्शन 500 रुपए के हिसाब से बेचते थे।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट