जबलपुर पुलिस ने डुमना एयरपोर्ट से लगे सैन्य क्षेत्र से एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए युवक ने बताया कि वह बांग्लादेशी रोहिंग्या है। पूछताछ में युवक द्वारा लगातार किए जा रहे खुलासे को देखते हुए आईबी और खुफिया एंजेसी भी अलर्ट हो गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी खमरिया थाने पहुंच गए हैं और गिरफ्त में आए युवक से पूछताछ कर रहे हैं।
मंगलवार की शाम को 23 वर्षीय एक युवक के एयरपोर्ट इलाके से लगे आर्मी क्षेत्र में घूमने की खमरिया थाना पुलिस को लगी। पुलिस तुरंत ही अलर्ट हुई और जब मौके पर पहुंची तो देखा कि एक युवक घूम रहा है, पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की, पर उसे पकड़ लिया गया।

बयान बदल रहा है गिरफ्तार रोहिंग्या
पुलिस ने पकड़े गए युवक से नाम, पता पूछा तो वह कुछ अजीब भाषा में बोलने लगा, पहले लगा कि यह मानसिक रूप से विक्षिप्त है, पर जब थाने लाकर उससे पूछताछ की तो एक के बाद एक कई खुलासे होते गए। बांग्लादेशी युवक अपना नाम रहमत अली, निवासी बांग्लादेश जिला बागुड़ा, गांव रामचंद्रपुर बता रहा है। परिवार के विषय पर पूछने पर उसने बताया कि पिता का नाम मन्ना सरकार है, बाद में फिर से बयान बदला तो मोहम्मद नाम बताने लगा, मां का नाम युवक मेमरा बेगम बता रहा है।
पुलिस को शक युवक कर रहा गुमराह
पुलिस ने देर रात तक तक बांग्लादेशी निवासी से पूछताछ की, पर हर बार उसके बयान अलग-अलग हो रहे थे, पुलिस को यह भी शक है कि जानबूझकर यह व्यक्ति गुमराह कर रहा है। सूत्र बताते हैं कि जब रहमत अली से पूछा गया कि उसका यहां आने का क्या उद्देश्य है, तो कहने लगा कि खाना खाने आया हूं।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट