Jabalpur News : सड़क पर निकले 51 बुलेट सवारों पर पुलिस ने की चालानी कार्रवाई, 2 बाइक जब्त

शहर में बुलेट से तेज आवाज वाले साइलेंस और प्रेशर हॉर्न लगाकर सड़क पर निकले 51 बाइक सवारों पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है।

Jabalpur News : किसी फिल्म के हीरों की तरह शहर में बुलेट से तेज आवाज वाले साइलेंस और प्रेशर हॉर्न लगाकर सड़क पर 51 बाइक सवार निकले, जिस पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है। और मौके पर दो बाइक भी जब्त की गईं हैं। वही इन बाइक सवारों से इस तरह के साइलेंसर की दुकान के बारे में पता किया और उन दुकानों पर भी धावा बोल दिया। जहां पुलिस को बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित साइलेंसर मिले हैं।

पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी ने बताया कि तेज आवाज वाले साइलेंसर एवं प्रेशर हॉर्न लगे दो पहिया वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया है, जिसमे सभी थाना प्रभारियों के द्वारा कार्यवाही हेतु थाना क्षेत्र में चेकिंग पॉइंट लगाए गए है। बुलेट मोटरसाइकिल में लगे तेज आवाज वाले साइलेंसर एवं प्रेशर हॉर्न वाली 53 बुलेट मोटरसाइकिल थाने में खड़ी करवाते हुए,  46 बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर, 5 के प्रेशर हॉर्न बदलवाए किये गए एवं एक-एक हजार रुपए का समन शुल्क वसूला गया।

2 मोटरसाइकिल दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत न करने पर जब्त की गई। इसके साथ ही 3 दुकानों में छापामारी कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट