Tue, Dec 30, 2025

जबलपुर में स्पा सेन्टर पर पुलिस का छापा, मिले युवक-युवतियाँ, किया गया सील

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
Last Updated:
विजय नगर पुलिस जब उखरी चौक स्थित स्पा सेंटर की जांच करने पहुंची तो पता चला कि अट्रैक्शन थाई स्पा सेंटर अवैध रूप से चल रहा था। पुलिस ने जांच में यह भी पाया कि स्पा सेंटर संचालक ने बिना लाइसेंस के तहत इसे कई माह से चला रहा था।
जबलपुर में स्पा सेन्टर पर पुलिस का छापा, मिले युवक-युवतियाँ, किया गया सील

JABALPUR NEWS : जबलपुर पुलिस ने विजय नगर स्थित स्पा सेंटर में छापा मारते हुए उसे सील कर दिया। दरअसल एसपी संपत उपाध्याय ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है, कि शहर में संचालित स्पा सेंटर की नियमित जांच की जाए, जहां-जहां भी सेंटर संचालित हो रहे है, वहां जाकर चेकिंग की जाए।

अवैध रूप से संचालित 

विजय नगर पुलिस जब उखरी चौक स्थित स्पा सेंटर की जांच करने पहुंची तो पता चला कि अट्रैक्शन थाई स्पा सेंटर अवैध रूप से चल रहा था। पुलिस ने जांच में यह भी पाया कि स्पा सेंटर संचालक ने बिना लाइसेंस के तहत इसे कई माह से चला रहा था। पुलिस ने स्पा सेंटर को सील करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच के दौरान मौके पर कुछ लड़कियां भी मौजूद रही। विजय नगर थाना पुलिस ने महिला थाना पुलिस के साथ मिलकर स्पा सेंटर में छापा मार कार्रवाई की।

सेंटर किया सील 

इस दौरान पांच लड़कियों सहित तीन अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया। इसके बाद से ही एसपी के निर्देश पर पुलिस लगातार स्पा सेंटर की जांच में जुटी हुई है। मंगलवार की दोपहर को जब स्पा सेंटर की जांच की जा रही थी, उसी दौरान अट्रैक्शन स्पा सेंटर अवैध रूप से संचालित होना पाया गया। दोपहर को जब अट्रैक्शन स्पा सेंटर जाकर दस्तावेज चेक किए तो संचालक के पास कुछ नहीं मिला। पुलिस ने स्पा सेंटर को सील करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। स्पा सेंटर संचालक आर्यन पटेल और मैनेजर आदर्श सिंह मौके पर मिले थे, इनके पास नगर निगम का ना ही गुमास्ता है।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट