जबलपुर में होने वाले अर्ध कुंभ की तैयारियां जोरों पर

जबलपुर।
आगामी फरवरी माह में माँ नर्मदा के ग्वारीघाट तट में होने वाले अर्ध कुंभ को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं पर इस तैयारी में रेलवे ने अपना रोड़ा अटका दिया है। ग्वारीघाट के पास नगर निगम प्रशासन द्वारा किए जाने वाले काम को रेलवे ने रुकवा दिया है।

रेल्वे के अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम जिस जमीन में काम कर रहा है वह जमीन रेलवे की है लिहाजा उन्होंने इसके लिए कोई भी अनुमति नहीं ली जिसके चलते काम रुकवाया गया है। हालांकि मामला तूल पकड़ते देख रेलवे और निगम के अधिकारी अब आपसी सहमति से नर्मदा कुंभ को भव्य रूप देने की तैयारी शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक सूचना मिलने पर रेलवे के इंजीनियर शाखा व आरपीएफ का दल मौके पर पहुँच कर नगर निगम से अनुमति पत्र मांगा और जब वह पत्र नही दे पाए तो उन्हें आरपीएफ ने वहां से खदेड़ दिया। दर्शल नगर निगम प्रशासन जमीन में समतलीकरण व साफ-सफाई का कार्य कर रहा था।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News