परियोजना अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ाया, लोकायुक्त की कार्रवाही

bribe news, indore crime news

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने डिंडोरी जिले में पदस्थ परियोजना अधिकारी को 20 हजार रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, आरोपी का नाम सत्येंद्र झरिया है जो कि महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ है, आवेदक दिनेश कुमार सिमरिया ग्राम संग्रामपुर,शहपुरा जिला डिंडोरी निवासी ने जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत की थी कि सत्येंद्र कुमार भलावी जो कि महिला बाल विकास ब्लॉक शाहपुरा जिला डिंडोरी में परियोजना अधिकारी के पद पर पदस्थ है वो आगनबाड़ी केंद्रों में कोदो पट्टी एवं नाश्ता बिल जो कि क़रीब 1,41,000 रु है उसे पास करवाने के एवज में 20,000 रु की रिश्वत की मांग रहे है।

यह भी पढ़े.. Google ने बनाया Winter को समर्पित Doodle बनाया, जानिए 21 दिसंबर क्यों है खास

इस शिकायत पर मंगलवार को जबलपुर से डिंडौरी पहुँची लोकायुक्त की टीम ने कार्यवाही करते हुए सत्येंद्र झरिया को गिरफ्तार किया है। जबलपुर लोकायुक्त टीम में निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक राजेश ओहरिया,आरक्षक पंकज तिवारी,आरक्षक अमित गावडे, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल,आरक्षक विजय बिष्ट आरक्षक एवं आरक्षक ड्राइवर राकेश विश्वकर्मा शामिल रहे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur